नेपाल से तस्करी कर ले जा रहे लगभग 3.50 लाख कीमत के मोबाईल उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बनबसा/टनकपुर मादक पदार्थो व अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान ऑपरेशन क्रेक डाउन के क्रम में आज दिनांक 29/08 /2022 को चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा बनबसा कैनाल गेट के निकट से अभियुक्त दुर्गादत्त जोशी पुत्र स्व0 कृपाचार्य जोशी, निवासी वार्ड नंबर 04, भीम दत्त नगर पालिका, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल, आयु 32 वर्ष लगभग को 02 गत्ते की पेटियों में छुपा कर नेपाल को तस्करी कर ले जा रहे अवैध मोबाइल एसेसरीज सामान (आईफोन ब्लूटूथ, वायरलेस माइक्रोफोन ; वायरलेस स्पीकर ; डेस्कटॉप स्पीकर; मोबाइल गेमिंग फिंगर ग्लव्स ; ब्लूटूथ स्टिक; डिजिटल लिथियम बैट्री फैन ; मोबाइल रिपेयरिंग आइटम्स ; मोबाइल कैमरा बैक कवर; फास्ट चार्जिंग सिस्टम; यूएसबी डाटा केबल टाइप; सी डाटा केबल ; लेमिनेशन 3 लेयर ; आईफोन डाटा केबल ; ईयर फोन आदि) कुल कीमत लगभग 3.50 लाख(सामान में अंकित मूल्य के आधार पर) लगभग के साथ गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध *इलेक्ट्रॉनिक सामान को नई दिल्ली क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीद कर चोरी-छिपे *भारत से नेपाल को तस्करी कर अधिक दामों* में मुनाफे बेचने हेतु लाया जाना बताया। 

अभियुक्त को बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम
(1) उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत -प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा।
(2) कॉन0 विनोद यादव
(3)कॉन्स्टेबल 01 ना0पु0 अनिल कुमार।
(4) कॉन0 301 जगबीर सिंह।
(5) कॉन0 73 ना0पु0 राकेश मुरारी
(6) कॉन0 58 ना0पु0 संजय शर्मा

Advertisement
यह भी पढ़ें -  8 दिन पहले बने थे माता-पिता, लेकिन बच्ची को पुल पर छोड़ कर लिया सुसाइड…मासूम बुरी तरह बिलखती रह गई

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999