यूसीसी पोर्टल पर महाविद्यालय कार्मिकों का शत प्रतिशत पंजीकरण

Ad
खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन, उच्च शिक्षा निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सीमा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने 26 मार्च 2010 के पश्चात विवाह किए हुए महाविद्यालय के 17 कार्मिकों डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. इंद्र मोहन पन्त, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. भूपेंद्र औलख, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. पूनम मियान, डॉ. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप मंडल, वीणा सनवाल और हरीश जोशी का यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि यूसीसी नोडल अधिकारी द्वारा महाविद्यालय कार्मिकों का शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण के अतिरिक्त प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला और विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ.गीता तिवारी पाण्डे द्वारा क्षेत्रीय जनता को समान नागरिक संहिता यूसीसी पोर्टल की जानकारी देने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव, डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ.अनीता सिंह, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. सरोज पंत, डॉ. गीता भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी, डॉ. भारत सिंह डोबाल, वीणा सनवाल, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. भूपेंद्र औलख, डॉ. गीता, हरीश जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999