सूचना, नैनीताल
• 28 अगस्त को होगी 11वी राष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन।
• प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को मिलेगा रुपये 50 हजार का इनाम।
• जिलाधिकारी द्वारा रिलीज किया गया प्रोमोशनल वीडियो।
• जनपद नैनीताल में 28 अगस्त को आयोजित होने वाली 11वी राष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रोमशनल वीडियो जारी किया है। कोविड 19 की महामारी के पश्चात इस वर्ष आयोजित होने वाली मानसून माउंटेन मैराथन को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। इस मैराथन में देश के साथ-साथ विदेशी धावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।
• मानसून मैराथन का रूट- कुल 21 किमी।
पन्त पार्क, मल्लीताल से प्रारम्भ होकर अपर मालरोड -इंडिया-होटल स्नोव्यू-टांकी बैंड- किलबरी -बारा पत्थर-शेरवुड कालेज-राजभवन-फांसी गदेरा- लोअर माल रोड-पन्त पार्क-मल्लीताल । विदित है कि रन टू लिव संस्था पिछले 9 सालों से इसका आयोजन करते आ रही है।