1.20 लाख रुपये की 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। स्मैक तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है यहां पर पुलिस व एसओजी की साझा टीम के हत्थे नशे का एक और तस्कर चढ़ा है। जिसके कब्जे से करीब 1.20 लाख रुपये की 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। नेपाली मूल का यह युवक हल्द्वानी से स्मैक लाकर छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर यहां युवाओं को बेचता था। जो डंपर चलाने के साथ ही नशे का धंधा करता है। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग पर निकली थी। इसी बीच अल्मोड़ा में लोअर माल रोड के गैस गोदाम तिराहे के पास एक युवक के संदिग्ध प्रतीत हुआ। टीमन ने उससे गहन पूछताछ की और तलाशी ली। तो उसके कब्जे से 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। यह 24 वर्षीय युवक संजीव कुमार गोश्वामी पुत्र भगवत गोश्वामी है। जो मूल निवासी सुरखेत, जिला- कैलाली (नेपाल) है और हाल निवासी- नियर सीएमओ आफिस अल्मोड़ा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पानी के तेज बहाव में बही पयर्टकों की कार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999