परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें -

 

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

धामी सरकार ने उत्तराखंड की जनता को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है. त्यौहार से ठीक पहले उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल हो गई है. इन बसों को बीएस-6 मॉडल में बनाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई बसों को हरी झंडी दिखाई है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhandहल्द्वानी : पहाड़ जाने वाले ध्यान दें, शनिवार-रविवार को बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आइएसबीटी से नई बसों को हरी झंडी दिखाई है. आईएसबीटी में फ्लैग ऑफ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम धामी ने आईएसबीटी से आज पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन की है बस : CM

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार परिवहन निगम को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. पहले परिवहन निगम 50 करोड़ से अधिक के घाटे में था जो पिछले तीन साल से लगातार मुनाफे में है. हमारा संकल्प है कि राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़क और परिवहन तंत्र से जोड़ा जाए. ये अत्याधुनिक बसें इसी संकल्प को पूरा करने में सहायक साबित होंगी. ये बसें पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन की गई हैं. इन बसों के आने से पहाड़ी इलाकों में सफर करना आसान होगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999