15 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, होगी कार्यवाही

खबर शेयर करें -

विगत दिवस देहरादून में शिक्षा विभाग की एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शामिल न होने पर शहर के 15 निजी स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को विभाग ने नोटिस भेजे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर उप शिक्षा अधिकारी रायपुर ने संबंधित स्कूलों को 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। आपको बता दे कि राजधानी देहरादून के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों द्वारा आरटीई एक्ट व नई शिक्षा नीति के प्रावधानों का अनुपालन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक लिए विभाग ने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को शामिल होने के निर्देश दिए थे। लेकिन 40 स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ही शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां बन रही अवैध आवास विकास कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई

इस बैठक में 15 स्कूल शामिल नहीं हुए जिसके बाद विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलाल भारती ने संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए हैं। अगर 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण नहीं आता है तो स्कूलों पर आरटीई के प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। नीचे देखिये स्कूलों के नाम…

यह भी पढ़ें -  प्रत्येक बुधवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में मौजूद रहेंगे डीएम

वेल्हम ब्वायज स्कूल डालनवाला, देहरादून
हिल ग्रैनफी प्री स्कूल ईसी रोड,
समर वैली लक्ष्मी रोड,
शेरवुड पब्लिक स्कूल नेहरू कालोनी,
वंडरलैंड एकेडमी पार्क रोड,
द मोंटेसरी खुड़बुड़ा,
स्नेहा दून एकेडमी खुड़बुड़ा,
ब्राइटलैंड स्कूल डालनवाला,
ज्ञानपीठ डानलवाला,
मार्शल स्कूल ईसी रोड,
नसीबा हिल एकेडमी नालापानी,
पुलिस मार्डन पुलिस लाइन,
द कैंब्रिज खुडबुड़ा,
द ओबराय स्कूल आफ इंटरग्रैड रायपुर,
विवेर्ली पब्लिक स्कूल चुक्खुवाला

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999