नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में भारी मुसलाधार बरसात रिकॉर्ड की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बेतालघाट क्षेत्र में 104 मिलीमीटर और कालाढूंगी क्षेत्र में 103 मिली मीटर नैनीताल स्नो व्यू इलाके में 76 मिलीमीटर हल्द्वानी में 80 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 64 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
इस भारी बरसात की वजह से जिले में तीन राज्य मार्ग एक प्रमुख जिला मार्ग और 11 आंतरिक ग्रामीण मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं, जिनको जेसीबी व अन्य सरकारी मशीनीरि से खुलवाने का काम किया जा रहा है।आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक गर्जिया और भुजान बेतालघाट, रामनगर बेतालघाट, सहित कई आंतरिक मार्ग बंद है। पिछले 24 घंटे में हुई बरसात की वजह से जिले की नदियों का जलस्तर भी बड़ा है हालांकि वह अभी सामान्य जलस्तर में बह रही है अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार बताए गए हैं फिलहाल जिले के मैदानी इलाकों में मौसम साफ है। पहाड़ों की ओर रुख करने वाले यात्री रूट प्लान देख कर ही चलें।