निर्वाचन नियमावली में पुनरीक्षण अभियान से गायब मिले 17 बीएलओ को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Ad
खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर डीएम के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है ,यहां निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान से गायब मिले 17 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही एक सुपरवाइजर के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश भी दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कुछ महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है.अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 17 बीएलओ गायब मिले।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:लालकुआं में युवक की पत्थरो से कूंचलकर हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद

शिकायत मिलने पर डीएम ने गायब मिले सभी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम से बिना अनुमति लिए दो बीएलओ को अवकाश देने पर सीडीपीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। बता दें कि जिले में बीएलओ के ड्यूटी से गायब मिलने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 13 नवंबर को भी निरीक्षण के दौरान जिले में 43 बीएलओ व एक सुपरवाइजर गायब मिले थे। इन सभी से जवाब मांगे गए हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से युवाओं को लगातार वोटर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेशभर में बड़ा अभियान चल रहा है। जिसमें कोई भी अपना वोट अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जाकर बनवा सकता है। यह विशेष अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। जिसके बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999