हलद्वानी में 179 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में सबसे पहले कोविशील्ड टीका चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी को लगाया गया। जबकि महिला चिकित्सालय सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऊषा जंगपांगी को टीका लगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। टीका लगने के बाद एमएस डा. अरुण जोशी ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें बढ़ चढक़र अभियान में हिस्सा लेने की जरुरत है।जनपद में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड टीकाकरण शुरु हो गया है। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी और बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में पहले दिन 179 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। इनमें राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 73, महिला चिकित्सालय में 40 और बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में 66 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों में टीके को लेकर कोई डर न रहे इसके लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ डाक्टरों ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। हल्द्वानी मेडिकल कालेज में बनाये गये कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह 11:15 बजे एसटीएच के एमएस डा. अरुण जोशी को कोविड का पहला टीका लगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। वहींमहिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऊषा जंगपांगी को टीका लगा। डा. जोशी के बाद आपातकालीन विभाग के सीएमओ डा. अतुल सक्सेना, गीता सम्भल, दीप चंद्र भट्ट को वैक्सीन लगाई गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर प्रवेश द्वार, टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, निगरानी कक्ष आदि बनाये गये थे। शाम पांच बजे तक 73 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की 0.5 एमएल डोज लगायी गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिन स्वास्थ्य कर्मियों की सूची अपलोड थी। सर्वप्रथम उनके प्रपत्र चैक किये गये तथा प्रपत्र सही पाये जाने पर क्रमवार सैनेटाइज करने के बाद उन्हें कोविड-19 टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। जहां उन्हे कोविड वैक्सीन लगायी गयी। वैक्सीन लगने के बाद उन्हें निगरानी कक्ष मे भेजा गया, जहां वह 30 मिनट तक डाक्टर की निगरानी में रहे। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कालेज के चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आज से कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है। कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे और इस टीकाकरण के आयोजन को सफल बनायेंगे। इस दौरान निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊं डा. शैलजा भट्ट, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक राय, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, डा. टीके टम्टा समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की हो गई भीषण टक्कर, दो पुलिस कर्मियों समेत तीन लोगों की मौत