हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि जनपद के 18-44 वर्ष तक के नागरिकों का टीकारण एक मई से प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि विगत बुधवार से टीकाकरण के लिए आॅन लाईन पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। 18 से 44 आयु वर्ग लोग अपना वैक्सीनेशन के लिए आॅन लाईन पंजीकरण पोर्टल www.cowin.gov.in पर करें। उन्होने स्वास्थ्य महकमें के सभी अधिकरियों से कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए प्रचुर मात्रा में निर्धारित वैक्सीन की व्यवस्था शासन स्तर से कर लें इसके साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों का चयन कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए पैरामेडिकल स्टाॅॅफ की तैनाती भी कर दें।
श्री
गर्ब्याल ने जन साधरण से कहा है कि कोरोना टीकाकरण से पूर्व रक्तदान अवश्य करें कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण रक्तकोषों में रक्त की कमी हो सकती है अतः आप सभी से अपील की जाती है कि टीकाकरण से पूर्व रक्तदान अवश्य करें। उन्होने कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगो से कहा है कि स्वस्थ हांेने के 28 दिन बाद अपना प्लाज्मा दान हेतु आपना पंजीकरण नाम,पता, ब्लड ग्रुप, कोविड पाॅजिटिव होने की तिथि, वैक्सीनेशन होने की तिथि, मोबाईल नम्बर के सूचनाएं के साथ कराये। उन्होंने कहा कि संक्रमण एवं महामारी के इस दौर में प्लाज्मा डोनेट अवश्य करें। इस कार्य के लिए जनपद नैनीताल का https://tinyurl.com/plasmaDonorNtl पोर्टल बनाया गया है।