हल्द्वानी: आधी रात घर से लापता हुई 19 साल की युवती

Ad
खबर शेयर करें -

!

हल्द्वानी- युवती के अचानक आधी रात को घर से लापता हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। 19 साल की युवती का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन जिलों के लिए जारी की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी


पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र बजूनिया हल्दू निवासी परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती 11 मार्च की रात परिवार खाना खाकर सो गया था। लेकिन सुबह उठे तो उनकी 19 साल की बेटी घर पर नहीं थी। वह रात करीब 12 बजे अचानक लापता हुई। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों पर अपडेट? तैयारियों में जुटा शहरी विकास विभाग और निर्वाचन आयोग

परिजनों ने बताया कि उसे फोन किया तो फोन बंद मिला। जिसके बाद वह परेशान हो गए। उन्होंने आसपास, दोस्तों और रिश्तेदारों तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। जिसके बाद वह मुखानी पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।


इधर, जानकारी देते हुए मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999