
महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से कॉलेज में हड़कंप मच गया।
यहां बीते शनिवार को कॉलेज में छात्राओं,शिक्षकों और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी,जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। रिपोर्ट में दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद क्लासरूम समेत पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करवा कर कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।