कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दो और लिस्ट, देखें पूरी सूची

Ad
खबर शेयर करें -

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पांचवीं लिस्ट में छह उम्मीदवारों और छठी लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में मनहर पटेल का नाम शामिल हैं जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है। वहीं, भाजपा ने वढवाण सीट से जगदीश मकवाना का नाम तय किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां मेयर ने शहरी विकास मंत्री भगत के सामने उठाया पार्किंग का मुद्दा

कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी।

कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था। शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कांग्रेस आलाकमान ने जानिए किसे दी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है।

कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है। राज्य में भाजपा दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लेह में बने ब्रिजों के लोकार्पण में प्रतिभाग किया

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999