यहां गंगा के तेज बहाव में 3 में से 2 युवक की बहे,sdrf दवारा की जा रही खोजबीन

खबर शेयर करें -

यहां रुड़की में गांव के पास गंगा में नहा रहे सोंपरी के तीन में से दो युवक पानी की तेज धारा में बह गए। रायसी चौकी पुलिस और ग्रामीण घंटों उन्हें ढूंढते रहे, पर उनका कोई पता नहीं चला। सूचना पर हरिद्वार से पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में गंगा को खंगाल रही है।

लक्सर की रायसी पुलिस चौकी का सोंपरी गांव गंगा नदी से थोड़ी ही दूर पर बसा है। शनिवार सुबह गांव के तीन दोस्त ललित पुत्र महिपाल, अंकित पुत्र नरेश कुमार और अक्षय पुत्र सुशील कुमार गंगा किनारे के पास उथले पानी में नहा रहे थे। तीनों युवकों की उम्र तकरीबन बीस-बीस साल बताई गई है। नहाते समय अंकित थोड़ा आगे चला गया। आगे पानी न केवल गहरा था। बल्कि वहां धारा का बहाव भी काफी तेज था। अंकित पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसने शोर मचाया तो पास में नहा रहा उसका दोस्त ललित उसे बचाने गहरे पानी की तरफ चला गया।

यह भी पढ़ें -  रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव,मचा हड़कंप


गहरे पानी मे अंकित को बचाने के बजाए ललित भी तेज धारा के साथ बह गया। तीसरा दोस्त अक्षय उनसे दूरी पर था। जब तक वह दोस्तों को बचाने पहुंचा, तब तक वे दोनों पानी की धारा में बहकर काफी आगे चले गए थे। अक्षय की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी भी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999