
नैनीताल— हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग दो गांव के नजदीक एक निजी स्कूल के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर आए मलबे के कारण यातायात ठप हो गया है। उधर आधीरात के बाद नैनीताल में ठंडी सड़क पर पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर आ गिरा।रात का वक्त होने के कारण इस घटना में केई हताहत नहीं हुआ। अलबत्ता पास का ही एक बिजली का पोल अवश्य क्षतिग्रस्त हुआ है।बोल्डर गिरने की घटना सुबह लगभग पौने तीन बजे के आसपास की है।कल शाम से शुरू हुई बारिश के कारण एक बड़ा बोल्डर राजभवन रोड से ठंडी सड़क पर आ गिरा। उधर दो गांव के पास भूस्खलन के कारण हल्द्वानी नैनीताल के बीच यातायात फिलहाल ठप हो गया है।