गहरी खाई में गिरी i20 कार , चालक की मौत , SDRF ने किया शव बरामद

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां डोबरा- चांठी मार्ग पर एक i20 कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक का शव बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  112 पर डायल कर किसी भी समस्या के लिए क्विक रिस्पांस टीम पहुंचेगी:- डीआईजी


प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार को जनपद टिहरी की पुलिस चौकी झील द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डोबरा- चांठी मार्ग पर एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बदरीनाथ और हेमकुंड की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी

उक्त वाहन आई 20 कार (UK09 B 3922) था जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था। उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति 14 तारीख को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में सरकार के खिलाफ महापंचायत की तैयारी


मृतक की पहचान आलोक थपलियाल उम्र 26 वर्ष S/O श्री खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999