उत्तराखंड- यहां परिवार को नाबालिग बच्चों को स्कूटी देना पड़ा भारी एक की मौत एक घायल

खबर शेयर करें -

पुलिस प्रशासन और सरकार के द्वारा नाबालिक बच्चों को वाहन देना प्रतिबंधित कर रखा लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए दे देते हैं और इसका खामियाजा वह काफी बुरी तरह उठाते हैं और एक ऐसा ही बाकी है उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक परिवार को अपने नाबालिक बच्चों को स्कूटी देना महंगा पड़ गया सीखने के दौरान हुए एक हादसे में स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दोनों सवार बालिका खाई में जा गिरी जिससे एक की मौत हो गई जबकि एक बालिका बुरी तरह से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर तिलडोभा गांव के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई है। जबकि एक गम्भीर रुप से घायल हो गयी है। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल बालिका को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को किलोंडी-नारायण गांव की अनीशा सजवाण (15) दीवान सिंह सजवाण और अनीशा सजवाण (16) बृज बिहारी सजवाण पिता की स्कूटी लेकर सीखने चले गये। इस दौरान तिलडोभा के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे स्कूटी में सवार दोनों बालिकाएं गंभीर रुप से घायल हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को देकर दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जहां 15 वर्षीय अनीशा को मृत घोषित कर दिया। जबकि 16 वर्षीय अनीशा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 108 की मदद से हायर सेंटर भेज दिया है। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दिवाली धनतेरस को देखते हुए शहर में वाहनों के लिए किया गया डायवर्जन