भनोली तहसील में 23 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा -उप जिलाधिकारी  जैंती/ भनोली मोनिका बताया कि दिनांक 1 मई को तहसील भनोली के ग्राम सभा चमतोला (ग्राम चमतोला एवम देवलसीढ़ी) में निवासरत 51 व्यक्तियों की कोविड जांच के दौरान 23 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उक्त व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तहसील भनोली के ग्राम चमतोला एवम देवलसीढ़ी जिसकी सीमा ग्राम कूना पोखरी तथा ग्राम मकड़ाऊ से लगी हुई है, को जाने वाले मोटर मार्ग/पैदल मार्ग  के परीक्षेत्र के अंतर्गत है, को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  उन्होंने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर इस माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर  व निवासरत परिवारों को बाहर आवाजाही निषिद्ध की गई है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर स्वास्थ्य की जांच करने का उत्तरदायित्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी का रहेगा साथ ही संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान व प्राथमिक संपर्क में आए व्यक्तियों के आइसोलेशन एवं कोरोना जांच भी  उनके द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी समारोह पर प्रतिबंध रहेगा ।उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की दुकानें सीमित अवधि में बारी बारी से खुली रहेंगी। इस सीमित अवधि में प्रत्येक परिवार का मात्र 1 सदस्य आवश्यक वस्तुओं को क्रय करने हेतु उसी जोन स्थित दुकान तक जा सकेगा। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।

यह भी पढ़ें -  9 माह बाद सब कुशल मिला लापता युवक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999