सल्ट के नैंकड़ा गांव की तीन अनाथ बच्चियों को होगी मदद – चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने गांव पहुंचकर दी जरूरी सामग्री- सुविधाएं

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा 30 मई :  कोरोना संक्रमण के कारण सल्ट के नैकड़ा गांव में अनाथ हो चुकी तीन बच्चियों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन आगे आई है। रविवार को हेल्प लाइन की टीम गांव पहुंची और अनाथ हो चुकी बच्चियों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई।                      

   विकास खंड के नैंकड़ा गांव निवासी पुष्पा देवी की बीते दिनों कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उनके पति की मृत्यु भी करीब दो साल पहले हो चुकी थी। पुष्पा देवी की मौत कि बाद उनकी तीन बेटियां तो उन्नीस, सोलह और चौदह वर्ष की हैं। वह अनाथ हो गई। पुष्पा देवी अभी तक जैसे तैसे विधवा पेंशन से इनका गुजर बसर कर रही थी। बच्चियों के बारे में सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन के दीप चंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम इन बच्चियों के गांव में पहुंची और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। टीम के सदस्यों ने बताया कि एक संरक्षक के रूप में चाइल्ड हेल्प लाइन सल्ट बच्चों की पूरी पूरी मदद करेगी। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग और बाल कल्याण समिति के माध्यम से इन बच्चियों को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।                       इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा देवी, माधवानंद, हिम्मत सिंह, शिवानी विश्नोई, शेखर उप्रेती, नंदन सिंह, शांति उप्रेती आदि मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राज्य महिला आयोग उप सचिव ने सभी डीएम को लिखा पत्र ,किया आग्रह

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999