खाई में गिरने से 3 जवान शहीद

खबर शेयर करें -

कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक गश्त के दौरान सेना के तीन जवान गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में तीनों जवान शहीद गए. तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को खाई से निकाल लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक गश्त के दौरान सेना के तीन जवान गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में तीनों जवान शहीद गए. तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को खाई से निकाल लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 19 को तूफानी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट..

सेना ने बताया कि शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 ओआर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला इलाका है.

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि एक रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया. तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 54.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

नवंबर में भी हुआ था ऐसा हादसा
इससे पहले बीते नवंबर महीने में भी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हुए थे. कुपवाड़ा पुलिस ने बताया था कि अल्मोड़ा चौकी के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 आरआर के 3 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. सभी शवों को निकाल लिया गया है. शहीद हुए जवानों के नाम सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव है. तीनों शवों को 168 एमएच द्रुगमुल्ला भेजा गया है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस में लगी आग

हिमस्खलन में तीन जवान हुए थे शहीद
अधिकारियों ने बताया कि हादसा कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुआ. जवानों का दल गश्त पर निकला था, तभी बर्फ का बड़ा हिस्सा उन पर आकर गिर गया. तलाशी अभियान के बाद उन्हें ढूंढकर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999