हल्दुचौड़।यहां मेन रोड से सटा कैनाल विभाग की नहर के बाहर एक गरीब विधवा महिला की 35 साल पुरानी दुकानको आज तहसील प्रशासन ने बिना नोटिस दिए हुए ध्वस्त कर दिया है। जबकि उसी लाइन में 8 .10 और दुकानें बनी हुई है उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जो और दुकान है बनी हुई है वह पक्की होने के साथ-साथ कैनाल की नहर के ऊपर उन्होंने सेलेब्स लोहे के चैनल लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं जिस महिला की दुकान तोड़ी गई उसने तहसील और केनाल विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेरा ही टीन सेट क्यों तोड़ा गया। जबकि सारे दुकान इसी लाइन पर है और मेरे साथ यह अत्याचार क्यों किया गया किसके इशारे पर यह कार्य किया गया है ।अगर अतिक्रमण है तो सभी का टूटना चाहिए नहीं तो मेरा क्यों तोड़ा गया। मौके पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने इस बारे में जानना चाहा आखिर इस गरीब महिला का टीन सेट क्यों तोड़ा गया।
गंगापुर के ग्राम प्रधान ललित सुनाल ने इस पर आपत्ति जताई अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
इसी संदर्भ में लाल कुआं के तहसीलदार से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया इस बात का विभागीय अधिकारियों ने कोई भी उत्तर नहीं दिया । गरीब विधवा का इस 35 साल पुराना टीन सेट तहसील प्रशासन वह कैनाल विभाग द्वारा हटाया गया तहसीलदार लाल कुआं से अतिक्रमण के बारे में कुछ पूछना चाहा कुछ बोलने को मना कर दिया एसडीएम हल्द्वानी से दूरभाष पर वार्ता की गई उन्होंने बताया अभी इस पर कार्यवाही होगी। बाकी अतिक्रमण बाद में देखेंगे ।
हल्दुचौर चौराहे से पूरब को आने वाली गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग तक दोनों तरफ दुकानदारों ने खोके फड़ लगाकर पूरा अतिक्रमण किया गया है इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं गया।
क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किसी महिला का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए यह महिला का अपमान है।