कार में आग लगने से 4 लोगो की जलकर मौत

खबर शेयर करें -

मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली की सवारियों को बचने का मौका ही नहीं मिला. ये सभी लोग इस कदर जल चुके हैं कि इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इस घटना में एक बच्चे की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,हल्द्वानी,रानीखेत, लालकुआं,रुद्रपुर से इन्हें बनाया प्रत्याशी, पढ़िये पूरी सूची

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार की आग को बुझाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था. ये दर्दनाक हादसा मेरठ जिले से गुजरने वाले नगर की पटरी मार्ग (चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग) पर हुआ है, जिसे दिल्ली NCR के लोग हरिद्वार देहरादून को तरफ जाने के लिए शॉर्ट कट के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ये कार दिल्ली साइड से हरिद्वार की तरफ जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 25 को राज्यसभा सदस्य की शपथ लेंगे महेंद्र भट्ट, 15 फरवरी को किया था नामांकन दाखिल

कार हादसे में मृतकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि कार का नम्बर DL 4C AP 4792 है जो दिल्ली के पहलाद पुर बांगर (संभवतः प्रहलाद पुर) निवासी सोहनपाल पुत्र ओम प्रकाश के नाम है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज रात करीब नौ बजे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर भोलाझाल पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें -  पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस मौके पर है और घटना की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कार में सीएनजी गैस किट लगी थी, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है,पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999