2 एंबुलेंस से देहरादून भेजे गए चार पश्चिम बंगाल के ट्रैकर्स के शव

खबर शेयर करें -

राज्य के उत्तरकाशी जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बीते दिनों ट्रेकिंग पर निकले कई ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर लापता हो गए थे जिनमे से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं दो को सुरक्षित बचा लिया गया है जिनका इलाज जारी है। वहीं बता दें कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए पश्चिम बंगाल के 4 ट्रेकर्स के शव बीती रात 2 एम्बुलेंस के जरिए देहरादून भेजे गए हैं, जहां शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं बता दें कि दिल्ली की ट्रेकर अनिता रावत के शव का उनके परिजनों ने उत्तरकाशी ही में दाह संस्कार कर दिया है। सभी की आंखें नम है। कुछ करने की चाह और नाम कमाने की चाह ने उन्हें मौत की मूंह में धकेल दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: जोशीमठ आपदा पर ये आदेश हुआ जारी,

वहीं हिमाचल प्रदेश में जो दो शव मिले थे, उनमें एक शव एम्बुलेंस से मोरी, उत्तरकाशी लाया जा रहा है। आज दोपहर तक शव घर पहुंच जाएगा। दूसरा शव पश्चिम बंगाल के ट्रेकर का था, जिसे उनके परिजनों को सुपुर्द करने के लिए दिल्ली भेजा गया। शवों को उनके घर तक भेजने के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार के साथ समन्वय किया जा रहा है।उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती घायल ट्रेकर मिथुन दारी को आज सुबह एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया हैं। देहरादून में उनके परिजन आ रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999