क्लेमेंट टाऊन छावनी परिषद क्षेत्र में उछल कूद करते हुए 40 बंदर 60 फीट ऊंची टंकी के अंदर घुस गए। उस समय टंकी में पानी नहीं था जिस कारण बंदर टंकी से बाहर नहीं निकाल पाए। बंदरों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग को घटना की सूचना दी।
खेलते-कूदते वाटर टैंक में फंसे 40 बंदर
घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने तत्काल बंदरों का रेस्क्यू शुरू किया। वन विभाग के कर्मियों ने टंकी के अंदर सीढ़ी लगाकर एक-एक कर बंदरों को टंकी से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे आशारोडी रेंजर ने बताया की स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जब क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और टंकी के अंदर झांक कर देखा तो बंदरों का झुंड दिखाई दिया। इनमें से कही बंदरों के बच्चे टंकी के अंदर मौजूद थे।
रेस्क्यू करने में छूटे वन विभाग के पसीने
बताया जा रहा है टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं होने से बंदर टंकी के अंदर घुस गए थे और बाहर नहीं निकल पा रहे थे। एक बंदर के अंदर जाने के बाद बंदरों का पूरा ग्रुप ही टंकी के अंदर जा घुसा और फंस गया। सीढ़ी की मदद से सभी बंदर एक-एक कर बाहर निकल आए।