गौला नदी में छोड़ा गया 41,364 क्यूसेक पानी, तराई के इलाकों में अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। लगातार बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कुछ दूरी पर रह गया है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तराई के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और नदी के आस-पास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बुधवार को गौला नदी से 41,364 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें -  खेत में घास काट रही महिला की करंट लगने से मौत

इधर भारी बारिश के चलते सूर्या नाले में पानी का भी स्तर बढ़ गया है, जिससे यातायात को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस कारण खटीमा और चम्पावत जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और स्थिति सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999