रेस्क्यू दल द्वारा 5 व्यक्तियों को घटना स्थल पर देख लिया

खबर शेयर करें -

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में लापता हुये टूरिस्ट गाइड खिलाफ सिंह के खोजबीन के लिये उनके भार्इ आनन्द सिंह ने आज कपकोट तहसील में जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपने भार्इ की खोजबीन करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आनन्द सिंह को ढांढस देते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन उनके साथ है तथा जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुंदरढूंगा ग्लेश्यिर में हताहत/लापता हुये पर्यटकों एवं खिलाफ सिंह गाइड की खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिये एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल देवीकुण्ड पर पहुॅच चुकी है, किन्तु मौसम खराब होने के कारण घटना स्थल पर भारी बर्फबारी होने से खोजबीन एवं रेस्क्यू का कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल द्वारा 5 व्यक्तियों को घटना स्थल पर देख लिया गया है किंतु बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने आनन्द सिंह को आश्वस्त किया है कि रेस्क्यू टीम द्वारा जब तक सभी हताहत/लापता हुये व्यक्ति नहीं मिल जाते है तब तक खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य जारी रहेगा। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चाय बागान की जमीन पर अतिक्रमण मामला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जवाब दाखिल करवाने पहुंचे ADM कार्यालय

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999