भू-धंसाव के चलते गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा छतिग्रस्त, आवाजाही बंद

खबर शेयर करें -

प्रदेश में बारिश के बाद से भू-धंसाव का सिलसिला जारी है। टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भू-धंसाव बढ़ता जा रहा है। भू-धंसाव के कारण गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा टूट गया है। जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा छतिग्रस्त
टिहरी बांध की झील का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण भू-धंसाव बढ़ रहा है। भू-धंसाव के कारण गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अब वाहनों को चिन्यालीसौड़ बाईपास से भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने संम्बन्धित जिलाधिकारीयों को दिये ये निर्देश।।

टिहरी बांध की झील का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
बता दें कि बीते शनिवार देर रात से टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भू-धंसाव शुरू हो गया था। इसके साथ ही झील के तटवर्तीय क्षेत्रों टैक्सी स्टैंड, जोगथ रोड, पीपलमंडी से आर्च ब्रिज वाल्मिकी बस्ती, लोनिवि, वन विभाग सहित सीएचसी सहित बंधाणगांव मोटर मार्ग पर भी भू-धंसाव का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ युवक हुआ हनीट्रैप का शिकार, न्यूडकॉल बना ठगी का जरिया

आने वाले दस दिनों तक साफ रहेगा मौसम
प्रदेश में बीते दिनों बारिश का दौर चल रहा था। लेकिन शनिवार से मौसम ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दस दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। चटख धूप खिली रहेगी। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999