
अब तक की बड़ी खबर कोलकाता से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि भाजपा दफ्तर के पास पुलिस ने 51 क्रूड बम बरामद किए हैं। ये बम सड़क किनारे एक प्लास्टिक की बोरी में पड़े हुए थें। बोरी के अंदर इसे फल की टोकरी में एक लकड़ी के बक्से के अंदर अखबार में लपेट कर रखा गया था। मौके पर बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर बमों की जांच की है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे फेज की वोटिंग से पहले दक्षिण 24 परगना जिले के बरूईपुर इलाके में 40 से ज्यादा देशी बम बरामद किए गए थे। घटना से पहले गृहमंत्री अमित शाह और टीएमसी सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे ने बरूईपुर में चुनावी रैलियां और रोड शो किए थें।इससे पहले 26 मार्च को भी कोलकाता के बेनीपुकुर सीआईटी रोड पर स्थित एक इमारत के सामने 26 देशी बम बरामद किए गए थे। इसके दो दिन बाद ही यानी 28 मार्च को नरेंद्रपुर इलाके में पुलिस ने 56 बम बरामद किए थे।