54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की धूम, फ़िल्म मेकर्स ने राज्य में फ़िल्म शूटिंग के लिए दिखाई रूचि

खबर शेयर करें -

54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत फ़िल्म बाजार-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें निवेशकों और फ़िल्म निमार्ताओं ने उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग के लिए निवेश के लिए रूचि दिखाई है।

.
54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की धूम
गोवा में चल रहे 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत फ़िल्म बाजार-2023 में फिल्म निर्माओं ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए निवेश करने के लिए रूचि दिखाई है। उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि सीएम धामी के निर्देशानुसार राज्य में फ़िल्म शूटिंग एवं फ़िल्म उद्योग में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में आगामी दिसम्बर 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में "पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर" का आयोजन

उत्तराखंड की फिल्म नीति की हुई सराहना
नोडल अधिकारी डॉ नितिन उपाध्याय ने कहा कि 20 नवम्बर से 22 नवम्बर 2023 तक विभिन्न फ़िल्म निर्माताओ और प्रोडक्शन हाउस को उत्तराखंड की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें उत्तराखंड की फ़िल्म नीति की पेरिस से आई अभिनेत्री और निर्देशक मैरियन बोरगा ने सराहना की है। उन्होंने कहा है कि वो 10 साल पहले उत्तराखंड आईं थी। उत्तराखंड के नैसर्गिक एवं धार्मिक स्थल काफी सुंदर है। उन्होंने कहा वे फ्रांस के फ़िल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में निवेश व शूटिंग करने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटी कार, पंतनगर का मामला

आस्ट्रेलिया के निदेशक करेंगे उत्तराखंड में शूटिंग

आस्ट्रेलिया से आए निर्देशक अनुपम शर्मा ने कहा कि वो आस्ट्रेलिया में रहकर भी उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं। बता दें कि अनुपम शर्मा उत्तराखंड मूल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वो आस्ट्रेलिया के फ़िल्म निर्माताओं के साथ मिलकर उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग और निवेश करने की योजना बना रहे हैं। विस्तास मीडिया कैपिटल के ग्रुप सीओओ पीयूष सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी उत्तराखंड राज्य में फ़िल्म प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करना चाहती है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत घर में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक शाखा मंडी की ओर से वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्राम सभा के स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999