गुलदार के हमले में 55 वर्षिय ग्रामीण घायल

Ad
खबर शेयर करें -

भिकियासैंण:-क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को विकासखंड भिकियासैंण के अंतर्गत ग्रामसभा मोहनरी में बहादुर सिंह (55 वर्ष) को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में बहादुर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार घायव व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है। उसके सिर व मुंह से रक्तस्राव हो रहा था। उल्लेखनीय है कि भतरौजखान, भिकियासैंण व आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुलदार की लंबे समय से दहशत फैली है। गुलदार कई मवेशियों को यह अपना शिकार बना चुका है। गुलदार अब ग्रामीणों पर हमला करने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार में आदमखोर होने के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  15वें वित्त के अन्तर्गत वित्त पोषित होने वाले कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999