उत्तराखंड यहां बाजार में दुकान का ताला तोड़कर 5 लाख की नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

खबर शेयर करें -

श्रीनगर में बीते 27 दिसंबर को अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की नगदी पर हाथ साफ किए जाने का मामला सामने आया था। जिसमें दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा बाजार चौकी के पीछे वाली गली में मौजूद दुकान के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  रामलीला का अत्यंत प्राचीन इतिहास है = महात्मा सत्यबोधानंद

पांच लाख की नगदी पर किया हाथ साफ

दुकान मालिक गौरव सिलोड़ी ने बताया कि उनकी सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। 27 दिसंबर शुक्रवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की। बताया कि शनिवार सुबह जब वो दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। बताया कि जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके साथ ही गल्ले में रखी पांच लाख की नगदी भी गायब थी।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ा ली हजारों की नगदी

पुलिस मामले की जांच में जुटी

दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में लगभग 5 लाख के करीब की नगदी गायब होने के साथ ही एक डीएसएलआर कैमरे पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर लिया था। बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर नकाब पहनकर घटना को अंजाम देते हुए कर दिखाई दे रहे हैं। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999