राज्य के विभिन्न जिलों में मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत उत्सव

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जनपद में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संकल्प पत्र दोहराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रदेश वासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनायें दी, तथा देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों, स्वतंत्रा संग्राम सैनियों और वीर शहीदों को नमन किया।उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली है हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए कि हम स्वच्छ, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, संम्प्रदायवाद मुक्त, एवं जातिवाद से मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए तथा अपने दायित्वों का निर्वहन इर्ंमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से करने के साथ ही जनपद के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर भी कार्यरत हैं वहां रहते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज की कुरीतियों एवं बुरार्इयों को दूर करते हुऐ आदर्शो एवं मूल्यो की न केवल स्थापना करें बल्कि उनका अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें जिससे समाज के गरीब व वंचित व्यक्तियों को भी विकास की मुख्य धारा से जोडा जा सकें। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान में सभी को अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को पहचानने की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर समाज एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने ध्वजा रोहरण किया गया। सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने ध्वजा रोहरण किया गया तथा तहसील परिसर बागेश्वर में उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने ध्वजा रोहरण किया गया। इसके साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रात: 09:00 बजे ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर प्रात: 05:30 बजे प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी गोविन्द सिंह मेहता सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या ने किया।

बागेश्वर

अल्मोड़ा – स्वतन्त्रता दिवस जनपद भर में पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना करने के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहरण किया गया। कोविड-19 संक्रमण के चलते इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये। प्रातः नन्दादेवी से सांकेतिक प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें नगर के गणमान्य लोगो के अलावा कई लोगों ने प्रतिभाग किया।कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ध्वजारोहरण करते हुए जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक एवं तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों ने स्वरोजगार को अपनाया है वह अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हम छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे व विदेशों से आयात करते थे वह प्रधानमंत्री की प्रेरणा से धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। आज भारत कई चीजों में आत्मनिर्भर होते हुए विदेशों को निर्यात कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने आजादी दिलाने मंे वीर जवानों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके महान बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.  कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को आज याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी हमंे उपहार में नहीं मिली है यह आजादी वीरों और वीरागंनाओं के शौर्य व शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है। आजादी के संग्राम में देश के अनेक हिस्सों से अनेक महापुरूषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है जिसमें अल्मोड़ा जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का बड़ा योगदान है। स्तन्त्रता संग्राम के सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना. इस दौरान जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत को आजादी दिलाने में अनेक स्वतन्ता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है उनके सपनों का भारत का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुॅचे यही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए सभी को शुभकामनायें दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्थानीय स्टेडियम में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस सामूहिक राष्ट्रगान में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अधिकरियों, कर्मचारियों आदि ने प्रतिभाग किया। सामूहिक राष्ट्रगान में सम्मलित लोगों ने तिरंगे की श्रृंखला बनाकर राष्ट्रगान गाया। यहॉ पर राजकीय किशोरी सदन की बालिकाओं द्वारा सूक्ष्म सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व चौघानपाटा से प्रभारी मंत्री द्वारा ‘‘हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम ध्वज‘‘ रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कई लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। 

यह भी पढ़ें -  यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने किया बेतालघाट में अट्ठारह योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मनोज तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकस अधिकारी नवनीत पाण्डे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, पी0सी0 तिवारी, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, अख्तर हुसैन, केवल सती, अर्बन कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़वाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, सी0एल0 टम्टा, महावीर आर्या, हरीश कनवाल, सुशील साह, गिरीश मल्होत्रा, जे0सी0 दुर्गापाल, पूरन रौतेला, लता तिवारी, कैलाश गुरूरानी, मनोज जोशी, प्रताप सिंह सत्याल के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  2.15 ग्राम अवैध स्मैक साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा – मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष के जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश भट्ट ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त 2021 को विकासखंड भैंसियाछाना मे नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 18 अगस्त को जमरानी बैंड-बेलवाल गांव मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम होगा तथा दिनॉंक 19 अगस्त को सल्ला भाटकोट-सुकना सल्यूडी मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम होगा जिसमें मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मुख्य अतिथि एवं माननीय सांस

द अजय टम्टा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे होंगे

, अल्मोड़ा

चम्पावत

          आज कलेक्टरेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण का कार्यक्रम चम्पावत के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद पांडे द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री अरविंद पांडे ने सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत माँ के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं समर्पण का  दिवस है । उन्होंने कहा कि जिन सिद्धांतों एवं मूल्यों को संजोकर भारत माँ के वीरों ने भारत को आजादी दिलायी , उन सिद्धांतों को हर भारतीय नागरिक को अपने हृदय मे संजोकर रखना चाहिए। उन्होंने भारत माता की रक्षा मे तैनात सैनिकों  को भी नमन करते हुए कहा कि आज हम अगर चैन की नींद सो सकते हैं तो उन योद्धाओं की वज़ह से जो दिन रात सीमा के प्रहरी बनकर तैनात हैं । आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने हर जनपद वासी से अमृत महोत्सव को मनाने का आव्हान किया । 
     कलेक्टरेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को माननीय मंत्री श्री अरविंद पांडे तथा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय तथा जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा पुरस्कार तथा प्रशस्ति प्रमाणपत्र दिए गए। यह सम्मान आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस, पटवारी ,युवा कल्याण ,पर्यावरण मित्रों , शिक्षकों ,तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किए गए । सम्मान समारोह में श्री अरविंद पांडे ने केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों के जीवन को आसान बनाने को कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने राज्य में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय ने समस्त जनपदों वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। 
       जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने समस्त जनपद वासियों तथा समस्त कलेक्टरेट परिवार को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  उन्होंने कहा कि यदि हम वास्तविक रूप से स्वतंत्रता दिवस को मानना चाहते है तो इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन एवं ईमानदारी से करना होगा । उन्होंने कहा हमारा कलेक्टरेट के हर एक सदस्य का दायित्व है कि वे जनता की सेवा करें , उनकी समस्याओं का समाधान करे। तथा अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन एवं ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने देश के शहीदों को सच्ची एवं अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान के मूल्यों को हृदय मे संजोकर अपने फर्ज के प्रति तत्पर रहना ही हम सभी की जिम्मेदारी है । तथा ऐसा करके हम  देश के कल्याण में अपना योगदान दे सकते हैं । इस कार्यक्रम मे  अपर जिलाधिकारी श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया , डीडीओ श्री संतोष कुमार पंत तथा कलेक्टरेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
चंपावत

रूद्रपुर-

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज खुलेगा पोर्टल, 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए बुक होंगे टिकट

75वीं स्वतंत्रता दिवस जनपद भर मंे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सादगी से मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कलक्ट्रेट मे ध्वजारोहण किया गया साथ ही विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामना दी। उन्होने कहा कि आज का दिन एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में बड़ा दिन है हमे इस दिन को नही भुलना चाहिये क्योकि आज हमारे अनेक देशवासियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुये देश के लिये संघर्ष किया व हमे आजादी दिलाई। हम सभी को उन वीर सपूतो के पग चिन्हो पर चलना चाहिये। उन्होने कहा कि सभी के साथ सम्मान व सेवा की भावना के साथ मिल कर कार्य करना रहना चाहिये यही उन वीर सपूतो के लिये सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह को सूक्ष्म रखा गया है। उन्होने कहा जो स्वतंत्रता हमे त्याग व बलिदान से मिली है इसे हमे समझना होगा। उन्होने कहा हमे अपनी आजादी का उपयोग वही तक करना चाहिए, जहां किसी व्यक्ति को नुकसान न पहंुचे। उन्होने कहा हमे समाज के लिए कार्य करने का मौका मिला है, जो दायित्व हमे दिये गये है, उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करे। उन्होने कहा हम किसी भी पद पर बैठे है, उस पद की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करते हुए समाज को एक अच्छा भविष्य देने का प्रयास करें। इस अवसर पर कलक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने वृक्षा रोपण करते हुये पर्यावरण को संतुलित रखने का भी संदेश दिया। इस दौरान आदित्यनाथ झा इण्टर कालेज रूद्रपुर में छात्रों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमे मिल कर अपने दायित्वों का निवर्हन करना चाहिये ताकि हम देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास कर सकें। उन्होने कहा हमे उन वीर सपूतो को हमेशा याद रखना चाहिये जिन्होने देश के लिये अपनी कुर्बानियां दी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसएलओ एनएस नबियाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

रुद्रपुर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999