एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2022 भर्ती नोटिस AWO, TPO पदों के लिए ऑनलाइन जारी किया जा चुका है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 857 दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों (पुरुष और महिला) के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 की परीक्षा नवंबर में होगी. हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 है. हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (AWO/TPO) पद के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास युवक आवेदन कर सकते हैं. मैकेनिक कम (इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, सिस्टम) ट्रेड में आईटीआई करने वाले भी आवेदन के पात्र हैं.
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। आयु के लिए, ‘01.07.2022 को 18 से 27 साल (यानी 02-07-1995 से पहले और 01-07-2004 के बाद नहीं पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं)।’ कृपया ध्यान दें कि ऊपरी आयु में छूट केवल कुछ मामलों में ही उपलब्ध है।
इसके अलावा, एक उम्मीदवार को या तो ‘किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए’ या ‘मैकेनिक-कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC)’ होना चाहिए। विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
वैकेंसी डिटेल
हेड कांस्टेबल (AWO/TPO)-पुरुष (ओपन)- 459 वैकेंसीहेड कांस्टेबल (AWO/TPO)-पुरुष (डिपार्टमेंटल)- 57 वैकेंसीहेड कांस्टेबल (AWO/TPO)-पुरुष (एक्स सर्विसमैन)-57 वैकेंसीहेड कांस्टेबल (AWO/TPO)-महिला (ओपन)-256 वैकेंसीहेड कांस्टेबल (AWO/TPO)-महिला (डिपार्टमेंटल)-28 वैकेंसी
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की सैलरी- 25500-81100 रुपये