हल्द्वानी- ट्रेन में सवार 16 वर्षीय किशोरी की अचानक बिगड़ी तबीयत ,इलाज के दौरान मौत

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर/हल्द्वानी – रविवार रात एक दर्दनाक घटना में काठगोदाम से हरिद्वार जा रही ट्रेन में सवार 16 वर्षीय किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किशोरी की पहचान हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड छड़ायल निवासी श्यामलाल राजपूत की पुत्री विनीता राजपूत के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में स्कूल वैन में आग लगी, 18 बच्चों की बची जान

परिवार के मुताबिक, विनीता अपनी एक दोस्त और उसके परिजनों के साथ हरिद्वार दर्शन के लिए निकली थी। रविवार रात वह काठगोदाम से ट्रेन में सवार हुई, लेकिन ट्रेन जैसे ही लालकुआं के पास पहुंची, विनीता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बेहोशी की हालत में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रेन को रुद्रपुर स्टेशन पर रुकवाया गया और 108 एंबुलेंस की मदद से विनीता को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में शहर को सजाने की तैयारियां जोरों पर

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे लेकर वे हल्द्वानी लौट गए

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999