यहां महिला पर भालू ने किया हमला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुलदार और भालू का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रिहायसी इलाके में भी गुलदार का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। जो कि जानलेवा साबित हो रहा है। बेखौफ घूमते जानवर ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। भालू के हमले की ताजी घटना रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड से सामने आई है। विकासखंड जखोली के धारकुड़ी कोट बांगर में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद महिला ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद भालू भाग गया। घटना में महिला के चेहरे पर भालू ने गहरे जख्म दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, धारकुड़ी कोट बांगर की सुशीला देवी घास काटने के लिए पास के जंगल गई थी।

इस दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला के हो शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीण तेजी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख भालू महिला को छोड़कर भाग गया। लेकिन भालू तब तक सुशीला देवी को गहरे जख्म दे चुका था। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। घायल महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला पर भालू के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। भालू के हमले से महिला के चेहरे पर गहरे जख्म हैं। गौरतलब है कि इन दिनों के लगभग सभी जिलों में जंगली जानवरों ने दहशत फैला रखी है। खासतौर से गुलदार आए दिन लोगों पर हमले कर रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  SSP NAINITAL का बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी, 10 उपद्रवी की और हुई गिरफ्तारी