एक भालू ने बुजुर्ग को बुरी तरह से नोंचा, चेहरा हुआ डरावना

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जनपद में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चौकोड़ी के पास स्थित धरमघर क्षेत्र के बासती गांव में फिर भालू का आतंक छा गया है। मंगलवार सुबह बासती गाँव में घर के पास ही काम कर रहे बुजुर्ग हर सिंह पर भालू ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भालू ने बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह से नोंच डाला है, इससे चेहरा डरावना हो गया है। यह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें -  बाघ ने लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को बनाया अपना निवाला


कुमाऊं मंडल में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत पहला मामला हुआ दर्ज
गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र महरा और धरमघर के पीएल वर्मा ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब की है। भालू के हमले के दौरान बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाई। इस पर भालू शोर मचने से बुजुर्ग को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल बुजुर्ग को इलाज के लिए सड़क तक पहुँचाया। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी के आदेश के बाद धरमघर के वन क्षेत्राधिकारी भी घटना स्थल रवाना हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कार्य,1 साल रहा बेमिसाल- देबू


प्रभागीय वनाधिकारी बागरी ने बताया कि सूचना मिलते ही रेंजर को मौके पर भेजा गया है, घायल को चिकित्सालय लाने के लिए एम्बुलेंस भी भेजी गई है। घायल के उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत माह भी एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999