लालकुआं हल्दूचौड़ के बीच हाईवे में पहुंचे एक दर्जन हाथी, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग में लालकुआं से हल्दुचौड़ के बीच वन विकास निगम के डिपो संख्या 5 के सामने मुख्य मार्ग में अचानक एक दर्जन हाथियों के आ जाने से हड़कंप मच गया। यातायात दोनों तरफ से रुका हुआ है जबकि हाथी भी रोड में मस्ती कर रहे हैं। उक्त हाथी टांडा के जंगल की ओर से आए और बबूर गुमटी की ओर को जाने का प्रयास कर रहे थे। रात्रि लगभग 10:00 बजे तीन विशालकाय हाथी आईओसी डिपो की ओर हाईवे की रेलिंग को पार करते हुवे चले गए, जबकि आठ हाथी रेलिंग ऊंची होने के कारण उसे पार नहीं कर पाने के चलते वापस टांडा के जंगल की ओर लौट गए, और जंगल के किनारे पर खड़े होकर हाईवे की और को देख रहे थे, जिन्हें देखने और वीडियो बनाने वालों का देर रात तक तांता लगा हुआ था।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  इश्क के चक्कर में झूठ! जयपुर बोलकर पाकिस्तान पहुंची अंजू, पति ने कहा ये धोखा है

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999