मासूम को उठा ले गया गुलदार. मौत

खबर शेयर करें -

टिहरी-: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना टिहरी जनपद की है यहां ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया और अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  इस कारण ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट में जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार को अब नहीं मिल पाएंगे 15 लाख रुपए, पड़े खबर

ग्राम प्रधान संजय तिवारी ने बताया की राज (03) अपने भाई बहनों के साथ आंगन में खेल रहा था। वह खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। उसकी मां ने जब काफी देर खोजबीन की तो मासूम का पता नहीं चला, जिसके बाद आसपास के लोग वहां आ गए तथा लोगों ने खोजबीन प्रारंभ की जिसके बाद लोगों ने देखा कि घर के पीछे के रास्ते में खून के धब्बे थे। जिसके बाद डान गेरा तोक में झाड़ियों में बच्चे का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया की वन विभाग की टीम मोके पर पहुंच गई। जांच की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999