उत्तराखंड यहां केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग 2 की मौत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में सोमवार देर रात लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी अब भी लापता हैं। आग पर करीब नौ घंटे बाद काबू पाया जा सका, लेकिन फैक्टरी के अंदर बने शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ है और एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट

रविवार की रात करीब नौ बजे बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में अचानक आग लग गई। धमाकों की आवाज से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। आग की तीव्रता को देखते हुए मायापुर, सिडकुल और अन्य जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की मेहनत लाई रंग जन सुविधा केंद्र नगर पालिका अल्मोड़ा में.........

आग पर सुबह छह बजे काबू पाया गया, लेकिन फैक्टरी के अंदर भारी मात्रा में केमिकल्स होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयाँ आईं। आग बुझने के बाद भी रसायनों के कारण अंदर खतरा बना हुआ है। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ की बहू बनने जा रही हैं निकिता, जानिए कौन है जुबीन नौटियाल की होने वाली दुल्हनिया!

हादसे के वक्त फैक्टरी में कुल पांच कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से तीन अब भी लापता हैं। पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश जारी रखी है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999