प्रेम प्रसंग के चलते रची थी हत्या की साजिश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

 

आरोपी गिरफ्तार

ट्रांजिट कैंप में बीते दिनों कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से उस पर गोली चलाई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते एक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Breaking: युवक ने नाम बदलकर हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी, पता चला असली नाम, तो पैरों तले खिसक गई जमीन, मुकदमा दर्ज

प्रेम प्रसंग के चलते रची थी हत्या की साजिश

बता दें कि ट्रांजिट कैंप में रहने वाले बलजोर सिंह का रामवती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन इस बीच रामवती का अपने रिश्ते के जीजा राम प्रकाश से संपर्क हो गया। जिस कारण रामवती ने बलजोर सिंह से बातचीत करना बंद कर दिया। इसी कारण आरोपी बलजोर ने अपने दो साथियों रवि और शोएब के साथ मिलकर रामप्रकाश को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

यह भी पढ़ें -  मौसम का हाल : उत्तराखंड में तेवर दिखा रही गर्मी, धूप छुड़ा रही पसीने, जानें कब मिलेगी राहत

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक जनवरी को तीनों आरोपियों ने रामप्रकाश पर गोली चला दी। इस घटना के बाद से तीनों फरार हो गए। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी के माध्यम से बलजोर और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल तीसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

पहले भी 10 साल की सजा काट चुका है बलजोर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी बलजोर सिंह है। जो कि एक माह पहले ही दस साल की सजा काटकर जमानत पर बाहर आया है। मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999