यहां घर में लगी भीषण आग, जिंदा जली 70 साल की बीमार वृद्धा

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर एक घर में मौजूद बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक घर की तीसरी मंजिल जल चुकी थी। कमरे से वृद्धा का जला हुआ शव मिला। परिजनों के अनुसार आग में पांच तोला सोना, 50,000 की नकदी और जरूरी कागजात नष्ट हो गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक 70 साल की अनुली देवी पत्नी स्व बिशन सिंह गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब दस किमी दूर भामा गांव में रहती है। हादसे के वक्त अनुली देवी का बेटा खेतों में गया था। बताया जा रहा है कि आस पड़ोस के लोगों और ग्रामीणों ने अनुली देवी के घर से धुआं उठता देखा था। इसके बाद ही वो अनुली देवी के घर पहुंचे तो देखा की अंदर आग लगी हुई। इस दौरान घर के रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और घर के अंदर मौजूद 70 साल की अनुली देवी भी जिंदा जल गई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999