

ग्रामसभा गुमानीवाला स्थित डी.एस.बी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चौहान सेल्फ डिफेंस अकैडमी, नानकमत्ता के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए — जिसमें 3 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।
मुख्य अतिथि परम पूज्य श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज जी ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई।
चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु मैं श्री राजेंद्र गुप्ता जी (कराटे इंस्ट्रक्टर) तथा उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देती हूँ।
विजेताओं का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
पारस चंद — 1 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक
हरमंदीप कौर — 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक
गुरप्रीत कौर — 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक
जतिन मोर — 1 रजत पदक
लक्ष्य परगई — 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक
सुमित शर्मा — 2 कांस्य पदक
इस शानदार उपलब्धि पर अकादमी के प्रबंधक श्रीमती चंद्रा देवी एवं प्रशिक्षक चौहान जी ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।