CM की अध्यक्षता में शुरू हुई लोकायुक्त के गठन को लेकर बैठक, समिति के लिए एक और सदस्य के नाम का बनेगा पैनल

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लोकायुक्त के गठन को लेकर बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में समिति के लिए पांचवे सदस्य के नाम का पैनल बनेगा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, स्पीकर ऋतु खंडूरी समेत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मौजूद हैं ।

सीएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक
लोकायुक्त के गठन को लेकर बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, स्पीकर ऋतु खंडूरी समेत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मौजूद हैं। बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार हरकत में आई है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में देवर के प्यार में पागल महिला षड्यंत्र रच पति को मारने की कोशिश पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

हाईकोर्ट ने दिया था तीन महीने का समय
बैठक में चयन समिति के पांचवें सदस्य का नाम चयनित होना है। जिसके बाद राज्यपाल को पांचवे नाम का प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ही समिति का पांचवा सदस्य तय करेंगे। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को तीन महीने के भीतर लोकायुक्त के गठन के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  चमोली हादसे में हुए जनहानि पर सीएम ने गहरा दु:ख किया व्यक्त, शहीद हुए होमगार्डों को दी श्रद्धांजलि

लोकायुक्त के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज
हालांकि सरकार ने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर छह महीने का वक्त मांगा था। लेकिन हाई कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है ऐसे में सरकार ने लोकायुक्त के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999