बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -



पौड़ी में बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग की आत्महत्या के बाद से बाल संरक्षण गृह में हड़कंप मच गया। अब तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


पौड़ी शहर के गाडोली के समीप बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण गृह पौड़ी में एक 17 साल के बालक ने आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें -  वाहन संचालकों को ग्रीन कार्ड के साथ यह कार्ड बनवाना भी अनिवार्य, नियम एवं शर्तें जारी

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999