आईएसआईएस चीफ का उत्तराखंड कनेक्शन: देहरादून का रहने वाला है गुवाहाटी में पकड़ा गया हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल

खबर शेयर करें -



गुवाहाटी। आईएसआईएस के भारत प्रमुख और उसके एक सहयोगी को बांग्लादेश से सीमा पार करने के बाद बुधवार को असम के धुबरी जिले में गिरफ्तार किया गया। उन्हें एक गुप्त सूचना पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा गया। असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान की गई और पता चला कि देहरादून का रहने वाला आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। पानीपत निवासी उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान ने इस्लाम धर्म अपना लिया, जबकि उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है। ये दोनों भारत में आईएसआईएस के अत्यधिक प्रशिक्षित और प्रेरित नेता/ सदस्य हैं। उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया गया। बयान में कहा कि उन्होंने पूरे भारत में कई स्थानों पर आईईडी के माध्यम से भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के माध्यम से भारत में आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं।

Advertisement