राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में रोवर, रेंजर व एन.एस.एस विद्यार्थियों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

खबर शेयर करें -


राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में रोवर, रेंजर व एन.एस.एस विद्यार्थियों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सुबह राष्ट्रगान गाकर एनएसएस व रोवर- रेंजर गीत गया और उसके बाद श्रमदान किया।राष्ट्रीय राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी से अमोड़ी बाजार तक एड्स बीमारी, कोरोना वायरस, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता के बारे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
बौद्धिक सत्र में एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना सिंह, रोवर प्रभारी डॉ अतुल कुमार मिश्र व रेंजर प्रभारी डॉ पुष्पा व अन्य सभी प्राध्यापक गणों द्वारा एड्स दिवस मनाए जाने के कारण, महत्व इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी एड्स दिवस के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए गए। जिसमें नेहा चौहान, ललिता, बबीता, रितु, पूजा भट्ट, भावना भट्ट, दीपा, तनीषा, कविता प्रमुख थे।
इस उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार, डॉ अनु पांडे, डॉ संजय गंगवार व शिक्षणेत्तर कर्मचारी महेश लाल व विद्यार्थी नीरज बिष्ट नवल भट्ट दीपक भट्ट पूजा नीमा अनीता भावना रितु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  यहां यूसीएफ सोयाबीन फैक्ट्री हल्दूचौड़ में बनाएगा वॉटर पार्क-बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय,

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999