बरात के रंग में एक स्कॉर्पियो ने डाला भंग, एक की जान गई…31 गंभीर

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: कई बार होता है कि खुशियों से भरे माहौल में कोई ऐसा घटना होती है, जिससे माहौल पूरी तरह से तब्दील हो जाता है। उत्तराखंड के पहाड़ों में आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे। एक हादसा विगत रात बहादराबाद में भी हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो ने बरातियों की खुशियों में भंग डाल दिया। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बरातियों के बीच आ घुसी और टक्कर मार दी। हादसे में एक की जान चली गई जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  धारचूला में दर्दनाक हादसा, जीप पर भरभराकर गिरी चट्टान, सात लोगों की मौत

बूरी खबर हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र से आई है। शुक्रवार रात धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से एक बरात आने वाली थी। बरात आई और स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं। इसी समय बहादराबाद से धनौरी जा रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने बरातियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक की मौत हुई है। पूरी बरात में एकदम से मानो हड़कंप सा मच गया था।

यह भी पढ़ें -  IMA की पासिंग आउट परेड , भारतीय सेना को मिले 314 नए जांबाज अफसर

बता दें कि मृतक बरात में बैंड बजाने का काम करता था, जिसकी पहचान सागर निवासी रायसी थाना लक्सर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 31 लोग घायल हुए हैं। बहरहाल, हादसे के फौरन बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को बूरी तरह पीट भी दिया और उसके वाहन को भी तोड़ा। पुलिस की टीम ने मामले को आकर शांत कराया। इस तरह के मामले नए नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  भक्ति महोत्सव में 111 कन्यादान विवाह समारोह एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में 19 नवंबर को


बरात जैसे जश्न वाले कार्यक्रमों में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। तभी कहा जाता है कि, पहले तो आपको गाड़ी लापरवाही के साथ नहीं चलानी है। नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना है अन्यथा आपकी एक गलती दूसरों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। वहीं, जरूरी ये भी है कि कार्यक्रमों में हम जोश के साथ होश से काम लें और अपने आसपास के माहौल को सही तरीके से देखते रहें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999