वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का हुआ चयन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की प्रतिभाएं एक कदम आगे बढ़कर हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रही हैं। खेलों में राज्य के लिए अल्मोड़ा से खुशखबरी आई है। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन का स्पेन में आयोजित होने वाली बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है।

दरअसल बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 का आगाज स्पेन में होने वाला है। यह प्रतियोगिता हुईलवा में 11 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। यह घोषणा उत्तराखंड और खासकर अल्मोड़ा के लिए गर्व के पल लेकर आई है।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की मौत

बता दें कि अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। शटलर लक्ष्य सेन इंडोनेशिया में वर्ल्ड बैडमिंटन टूर का फाइनल खेलकर टीम के साथ स्पेन पहुंच गए हैं। अल्मोड़ा के लिए यह गर्व की बात है लक्ष्य सेन के खेल से लगातार प्रदेश का नाम रौशन हो रहा है। सिर्फ प्रदेश ही नहीं लक्ष्य की मेहनत देश को भी आगे बढ़ाने के काम आ रही है।उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी दी और बताया कि लक्ष्य का पहला मैच जर्मनी के खिलाड़ी मैक्स विक्करीचन के साथ 11 दिसंबर को होना है। बता दें कि वर्तमान में लक्ष्य की वर्ल्ड रैंकिंग 19 है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के तिलकपुर में रहने वाले लक्ष्य के पिता बैंडमिंटन कोच डीके सेन है। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड में हुई योनेक्स डच ओपन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999