यहां पादरी की याद में बनाये बडन मेमोरियल चर्च में होगी गुड फ्राइडे के अवसर पर खास प्रार्थना सभा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा।यहां के पादरी रहे रेवरन जेएच बडन की याद में बनाया गया बडन मेमोरियल चर्च आज भी नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए है। शहर के बीचों-बीच शान से खड़ा यह चर्च बेजोड़ वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। आज यहां गुड फ्राइडे पर इबादत होगी। इस मौके पर सात शब्द बोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  अंकिता व अंजलि उर्फ प्रिया को न्याय दिलाने हल्दुचौड़ व्यापारियों ने किया बंद का समर्थन

शहर के बीचों बीच ब्रिटिश काल में बना बडन मेमोरियल चर्च 125 वर्ष पुराना है। अल्मोड़ा मिशन के पादरी रहे रेवरन जेएच बडन की याद में उनके परिवारजनों ने उन्नीसवीं शताब्दी में इस चर्च का निर्माण दो मार्च 1897 को बनकर तैयार हुआ था।

रोमन इंग्लिश शैली का बना चर्च करीब चालीस मीटर लंबा और तीस मीटर ऊंचा है। मैथोडिस्ट चर्च आफ इंडिया के अधीन गुडफ्राइडे के अवसर पर आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इस दौरान यहां सैकड़ों लोग पहुंच प्रभु यीशु की याद में विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लेगें।

यह भी पढ़ें -  अग्नि कांड से मजदूर की झोपड़ी जलकर राख

चर्च के पादरी रोबिंनस दास ने बताया कि गुडफ्राइडे पर आज चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। गुडफ्राइडे पर प्रभु यीशु को शूली पर चढ़ाया गया था। उनके बलिदान से मानव जाति का उत्थान हुआ था। आज चर्च में प्रभु यीशु की याद में विशेष प्रार्थना सभा होगी। इस मौके पर सात शब्द बोले जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999