सहस्त्रताल के ट्रेकिंग रूट पर गये 22 सदस्यों वाला ट्रेकिंग दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटके,9 की मौत,कई लोगो को किया रेसक्यू

खबर शेयर करें -

एसडीआरएफ- वायुसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
खराब मौसम के चलते रास्ता भटक गया था 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल
Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले में सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर फंसे ट्रेकर्स की खोज और रेस्क्यू का कार्य 5 जून को युद्धस्तर पर किया गया। इससे पहले 4 जून मंगलवार को सूचना मिली थी कि सहस्त्रताल के ट्रेकिंग रूट पर गये 22 सदस्यों वाला ट्रेकिंग दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गया है ,खराब मौसम के कारण ट्रेकिंग दल के चार सदस्यों की मौत की खबर मंगलवार को ही प्राप्त हो गई थी वहीं आज सुबह 5 और ट्रेकर्स की मौत की खबर मिली है। 11 ट्रेकर्स को एयरलिफ्ट कर दिया गया है। आज एसडीआरएफ और वायुसेना ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया ये अभियान वृहस्पतिवार सुबह भी जारी रहेगा।
सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गया 22 सदस्यों वाले एक ट्रेकिंग दल के 9 सदस्यों की खराब मौसम के कारण मृत्यु होने की सूचना मिली है बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रूट में फंसने की सूचना थी। प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही फंसे ट्रेकर्स को निकालने के लिए आज बुधवार सुबह टीम भेजी और एसडीआरएफ के साथ वायु सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया 9 ट्रेकर्स की मौत की खबर है एसपी अर्पण यदुवंशी ने इसकी पुष्टि की है। सहस्त्रताल ट्रेक में फंसे 11 ट्रेकर्स को हेली के जरिए रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 8 ट्रेकर्स को सहस्त्रधारा हेलीपैड व 3 को भटवाड़ी पहुंचाया गया वहीं, अन्य 2 ट्रेकर्स स्थानीय गाइड के साथ पैदल मार्ग से बेस कैंप कुश कल्याण से सिल्ला गांव पहुंचे वहीं 5 ट्रेकर्स के शव भटवाड़ी लाए गए हैं। बाकी ट्रेकर्स के रेस्क्यू के लिए 6 जून सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा बताया गया कि 22 में से 21 लोग बेंगलुरू जबकि 1 महाराष्ट्र निवासी है।

सेनानायक SDRF के नेतृत्व में सहस्त्रताल, उत्तरकाशी में फंसे ट्रेकर्स का SDRF, उत्तराखंड ने किया रेस्क्यू।
जनपद टिहरी व उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रेक पर गये 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल जो 29 मई को हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी से सहस्त्रताल ट्रैकिंग अभियान पर रवाना हुये थे, खराब मौसम के कारण रास्ता भटक जाने पर इसके चार सदस्यों के मृत्यू होने और अन्य सदस्यों के उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में फंसने की सूचना जनपद उत्तरकाशी से एसडीआरएफ को दिनांकः 04.06.2024 को देर सांय में प्राप्त हुई। देर सांय सूचना प्राप्त होने पर सभी हाई एल्टीट्यूड/रेस्क्यू टीमों को एलर्ट करते हुये तैयारी दशा में रहने के लिये निर्देशित किया गया।
◆ उक्त घटना की जानकारी पर आज दिनाँकः 05 जून 2024 को प्रातः सेनानायक, SDRF श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार SDRF की 06 सदस्यीय हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम उजैली उत्तरकाशी से प्रातः 0700 बजे घटनास्थल के लिये रवाना हुई। सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मौजूद सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा विस्तृत ब्रींफिग के उपरान्त 03 सदस्यीय एक हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हैली के माध्यम से मय रेस्क्यू उपकरण के रेस्क्यू हेतु सहस्त्रताल ट्रेक रवाना किया गया। इसी क्रम में रेस्क्यू कार्य हेेतु एक अतिरिक्त बैकअप टीम को भी आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना किया गया।
◆ एसडीआरएफ टीमों द्वारा अन्य बचाव ईकाइयों के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुये सहस्त्रताल ट्रेक में फॅसे 11 ट्रेकर्स को हैली के माध्यम से सकुशल रेस्क्यू किया गया जिनमें से 08 ट्रेकर्स को सहस्त्रधारा हैलीपैड एवं 03 को भटवाडी में सुरक्षित पहुँचाया गया जबकि 02 ट्रेकर्स स्थानीय गाइड के साथ पैदल मार्ग से बेस कैम्प कुश कल्याण से सिल्ला गांव की ओर आ रहे है।

एसडीआरएफ द्वारा सकुशल रेस्क्यू किये गये 11 ट्रेकर्स का विवरण निम्नवत है-

  1. श्री जय प्रकाश वी0एस0 उम्र- 61 वर्ष, निवासी गिरी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  2. श्री भरत वी0, उम्र-53 वर्ष, निवासी हम्पी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  3. श्री अनिल भटा, उम्र-52, निवासी जोप नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  4. श्री मधुकिरन रेडी, उम्र-52, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  5. श्रीमती शीना लक्ष्मी, उम्र-48, निवासी के.आर0पुरम बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  6. श्रीमती शौम्या के0, उम्र-31 वर्ष, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  7. श्रीमती शिवा ज्योति, उम्र-45, निवासी एच0एस0आर0 बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
  8. श्रीमती स्मूर्ति प्रकाश डोलास, उम्र-45, निवासी पूणे, महाराष्ट्र (वर्तमान में देहरादून में)
  9. श्री विनायक एम0के0, उम्र-47, निवासी प्रीस्टीज सिटी, बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
  10. श्री श्रीरामल्लु सुधाकर, उम्र-64, निवासी एस0आर0के0 नगर बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
  11. श्री विवेक श्रीधर, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- बैंगलोर, (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
    इसी क्रम में 02 ट्रैकर्स वर्तमान में बेस कैम्प कुश कल्याण गांव में है जो पैदल सिल्ला गांव की ओर आ रहे है जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
  12. नवीन ए, 40 वर्ष, निवासी- बैंगलोर
  13. ऋतिका, 37 वर्ष, निवासी- बैंगलोर
    यह भी पढ़ें 👉 World Environment Day: केदारनाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपित किए ब्रह्मकमल के पौधे
    उक्त के अतिरिक्त 05 मृतक ट्रेकर्स जिनके शव बरामद कर नटीण तहसील- भटवाड़ी, उत्तरकाशी लाये गये है-
  14. श्रीमती आशा सुधाकर उम्र-71 वर्ष, निवासी बैंगलोर
  15. श्रीमती सिन्धु, उम्र-45 वर्ष, निवासी बैंगलोर
  16. श्रीमती सुजाता उम्र-51 वर्ष, निवासी बैंगलोर
  17. श्री विनायक, उम्र-54 वर्ष, निवासी बैंगलोर, साउथ कर्नाटका
  18. श्रीमती चित्रा परिणीथ, उम्र-48 वर्ष, निवासी बैंगलोर
    शेष ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु प्रातः मौसम खुलने के बाद पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां कार हुई सड़क हादसे का शिकार,मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999